ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर नेहा मारव्या ने हाईवे कार्यप्रगति का किया निरक्षण

*कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हाईवे निर्माण कार्यप्रगति का किया निरीक्षण*

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत अमरकंटक, जबलपुर और मंडला तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगतिरत है, जिसके सम्बन्ध में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एनएच के अधिकारी, ठेकेदार, कंसल्टेंसी कंपनी सहित अन्य निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने आज रविवार को डिंडौरी से अमरकंटक,डिंडौरी से जबलपुर एवं डिंडौरी से मंडला तक निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के निर्माण कार्यप्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक,  डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन, कार्यपालन यंत्री एनएच विभाग श्री शंकरलाल सहित निर्माण एजेंसी अधिकारी एवं ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निरीक्षण के दौरान स्वीकृत टेंडर, लेआउट डिजाइन,ड्राइंग डिजाइन, यूटिलिटी स्पेस सड़क निर्माण मटेरियल, मानक स्तर पर सड़क की चौड़ाई एवं मोटाई, ड्रेनज व्यवस्था, स्लोप स्थिति, भूअर्जन सहित अन्य मुद्दों पर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेकर मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने डिंडौरी से अमरकंटक तक किये जा रहे राजमार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण कूड़ा, गीधा, हर्रा से बोंदर तिराहा तक विभिन्न पॉइंट पर निरीक्षण किया, उन्होंने अतिक्रमण के कारण रुके कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने हर्रा तिराहा क्षेत्र में शासन के नियमानुसार सड़क निर्माण करने के लिए निर्देश दिए, तत्सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जोगीटिकरिया से ग्राम आमाचूहा तक राजमार्ग के निर्माण कार्यप्रगति का जायजा ट्रेकर एप्प के माध्यम से लिया। उन्होंने कहा कि स्लोप उचित रूप से बनाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य को पूरा करना है, तत्सम्बन्ध में अधिकारी उचित स्लोप बनाये और संरचना में सुधार करें।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने डिंडौरी से मंडला तक किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण  मंडला बायपास से सक्का माल तक विभिन्न पॉइंट पर निरीक्षण किया। उन्होंने मंडला बायपास पर रोड कटर टेस्टिंग के माध्यम से परीक्षण करवा कर सड़क की निचली और ऊपरी परत की जाँच की। इस क्रम में सक्का माल में सीमेंट कंक्रीट सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्रगतिरत राजमार्ग के कार्यों में संबंध में गुणवत्ता और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि निरीक्षण में चिन्हित किये बिंदुओं पर सुधार करते हुए, शासन के नियमानुसार शेष कार्य को पूरा कराएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!