![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/nikshay-shivir-school-2.jpeg)
100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत स्कुली बच्चों को बाल निक्षय साथी बनने के लिए किया प्रेरित
खण्डवा 13 फरवरी, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत गुरूवार को सेंट जोसेफ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में टीबी शिक्षा आंदोलन के रूप में टीबी जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को टीबी के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें इसके रोकथाम में सहयोग कर बाल निक्षय साथी बनने हेतु प्रेरित किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने बताया कि बाल निक्षय साथी पहल बच्चों को न केवल खुद सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि उन्हें अपने परिवार और समुदाय में टीबी से जुड़ी जागरूकता फैलाने एवं एवं टीबी से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने में भी सक्षम बनाती है। साथ ही उपस्थितजनों ने टीबी मुक्त भारत की शपथ ली।