अल्मोडा़ के निर्देशन में “एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम” ने अल्मोड़ा कस्बा क्षेत्र में चलाया आकस्मिक चैकिंग अभियान
जिस क्रम में आज दिनांक 13.02.2025 को निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस हे0कानि0 श्रीमती विद्या आर्य व म0कानि0 श्रीमती द्रौपदी सुयाल “एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम” द्वारा एनटीडी क्षेत्र के ब्यूटी पार्लरों पर जाकर चैकिंग अभियान चलाया गया एवं कार्यरत व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ करते हुए, नए कानूनों से अवगत कराया गया तथा महिलाओं को महिला अपराधों ,महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध महिला कानून तथा उनके अधिकारों व उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति के बारे में अवगत कराया गया।