
युवा नेता जमशेद आदिल ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का किया इरादा
समस्तीपुर। वारिसनगर के युवा समाजसेवी जमशेद आदिल उर्फ सोनु ने जिला में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे महाजंगल राज की संज्ञा दी है। वे मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला समेत पूरे बिहार में आपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है। राज्य में अपराधी इतना बेलगाम हो गये है कि लोग खुद को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। उन्होंने शराब बंदी को असफल बताया, श्री आदिल ने कहा कि आपको भोजन मिले या न मिले मगर देर रात कही भी शराब जरूर मिल जाएगा। हद तो इतना हो गया है कि अब तो शराब होम डिलेवरी मिलना शुरू हो गया है। वही जाम की समस्या को लेकर सोनू ने कहा कि शहर में जाम की समस्या नित्यदिन देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या इतना बढ़ गया है कि शहर में कोई जरूरी काम से जाने के लिए मथुरापुर घाट पर घंटो खड़ा रहना पड़ता है, अगर आपको ट्रेन पकड़ना है या अस्पताल जाना है तो घर से एक से डेढ़ घंटा पहले घर से निकलना पड़ेगा तभी आप जरूरी काम कर पाएंगे या अस्पताल मरीजों को लेकर पहुंच सकते हैं। उन्होंने आरओबी के बारे में बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो दोनों आरओबी का शिलान्यास कर दिया है, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि मुक्तापुर गुमटी के पास आरओबी निर्माण में को अर्चन नहीं है वहीं दूसरी ओर भोला टॉकीज गुमती के पास आरओबी बनने पर कई समस्या उत्पन्न हो सकती है। युवा समाजसेवी जमशेद आदिल ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता जनार्दन की आग्रह पर उन्होंने चुनाव लड़ने का इरादा किया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोगों ने हमेशा समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और मैं भी इसी राह पर चलते हुए समाजिक कार्य में हिस्सा ले रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने भी लगातार सामाजिक कार्य किया है और मैं भी पूर्वजों के राह पर चलूंगा। अंत में जमशेद आदिल ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पूर्वज पहचान के मोहताज नहीं थे वह अब भी कायम है। मुझे भी पूरे जिले के लोग बखूबी नाम और चेहरे से जानते और पहचानते हैं।