ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान भारत योजना की मदद से अनम खान का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

खास खबर

आयुष्मान भारत योजना की मदद से अनम खान का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
जिला अस्पताल खण्डवा में बेहतर उपचार मिलने पर अनम खान की बची जान
खण्डवा 13 फरवरी, 2025 – 
अनम खान पति हयातउल्ला खान निवासी गुलशन नगर खंडवा गर्भावस्था के लगभग 9 महीने में गंभीर अवस्था में 5 फरवरी को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में आई थी। उन्हें डॉ. निशा पवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया एवं तत्काल अन्य आवश्यक जांचे करवाई। जांच में में पाया गया कि फीटल डिस्ट्रेस (भ्रूण संकट) में है। मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. बरखा कोचले स्त्री रोग विशेषज्ञ व पूरी टीम द्वारा 6 फरवरी 2025 को सफल ऑपरेशन किया और बेटी ने जन्म लिया, जिसका वजन 3 किलो ग्राम है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डूडवे द्वारा बताया गया कि जब मरीज को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे उस समय मरीज की स्थिति गंभीर थी। अभी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है और 10 फरवरी, 2025 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अनम खान द्वारा बताया गया कि डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. बरखा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा समय पर बेहतर उपचार दिया उसके कारण उनकी जान बची है। अनम खान ने बताया कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है, इसके लिए उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!