![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
कृषकों से कृषि यंत्र हेतु आवेदन 18 फरवरी तक आमंत्रित
खण्डवा 13 फरवरी, 2025 – सहायक कृषि यंत्री अधिकारी ने बताया कि कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर – 8 बी.एच.पी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर एवं रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) के आवेदन पोर्टल पर 18 फरवरी, 2025 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर 19 फरवरी 2025 को लॉटरी सम्पादित की जायेगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से संबंधित यंत्र हेतु निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। सहायक कृषि यंत्री अधिकारी ने बताया कि कृषि यंत्र पावर वीडर हेतु 3100 रूपये राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। कृषि यंत्र पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक हेतु 5000 रूपये, कृषि यंत्र पावर हैरो हेतु 3500 रूपये, कृषि यंत्र श्रेडर / मल्चर हेतु 5500 रूपये, कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर हेतु 10,000 रूपये एवं कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित /ट्रेक्टर चलित) हेतु 3300 रूपये राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा कराना होगा।