![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/shivani-photo.jpeg)
उच्च शिक्षा का सपना हुआ साकार लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी मददगार
खण्डवा 13 फरवरी, 2025 –लाड़ली बालिका शिवानी निवासी ग्राम बावड़िया विकासखंड पुनासा की माता ममता एवं पिता सेवकराम हैं, जो एक साधारण परिवार से हैं। शिवानी के पिता ऑटो चलाते हैं एवं माता खेत में काम करती हैं। परिवार की स्थिति यह थी कि माता-पिता के अथक परिश्रम के बाद ही परिवार का गुजारा हो पाता था। बालिका के माता-पिता की यह इच्छा थी कि बच्ची को शिक्षित किया जावे, किन्तु इसके लिए अभिभावकों के पास पर्याप्त राशि नहीं थी।
बालिका शिवानी के जन्म के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने माता-पिता को लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में बताया एवं बालिका का नाम इस योजना से जुड़वाया। प्रारंभिक शिक्षा के उपरांत योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वी में 2000 रू., कक्षा 9 वी में 4000 रू., कक्षा 11 वी में 6000 रू. तथा कक्षा 12 वी में 6000 रु. की छात्रवृत्ति समय-समय पर प्राप्त होती रही। जिससे पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं हुई। शिवानी ने कक्षा 12 वीं में मेथ्स-साइंस विषय लेकर 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और खंडवा जिले के जीडीसी कॉलेज बीएससी सी.एस. में एडमिशन लिया है।
लाड़ली शिवानी की माताजी ममता का कहना है कि वे तो खेत में काम करती हैं पर चाहती हैं कि उनकी बेटी बड़ी अधिकारी बने। शिवानी को पढ़ाने के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बड़ी मदद की है। उन्होंने बताया कि 12 वीं की छात्रवृत्ति के साथ-साथ उनकी बेटी शिवानी के कालेज में जाने पर सरकार ने कॉलेज की फीस की व्यवस्था भी कर दी। इसलिए शिवानी की इच्छानुसार उसका खंडवा के कॉलेज में एडमिशन कराया है जहां वो प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना की सहायता से शिवानी को मिली मदद के लिए उसने प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।