![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0093.jpg)
कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट
शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त चौंकी प्रभारी कुंभ करणीय निद्रा में लीन, एवं बच्चे चोर गिरोह के खिलाफ़ कार्यवाही करने में नाकाम।
कोरबा/कटघोरा:_देश के कई हिस्सों से भीड़ द्वारा कथित तौर पर बच्चा चोरी करने की मामला खबरों के माध्यम से सामने आती रहती हैं। ऐसा ही ताजा मामला जटगा चौंकी ग्राम पंचायत केशलपुर से आया है, जहां बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कथित अपहरणकर्ता को 10 साल की नाबालिक प्रिया यादव पिता मनमोहन यादव केशलपुर (झेरिया पारा) की निवासी है जो कि 6 फरवरी को लगभग साम 6:30 बजे शक्कर, दाल एवं अन्य सामाग्री लेने दुकान गई थी। तभी दुकान से कुछ दूरी पर संतोष नामक युवक बाबू मुड़ा का रहने वाला है जो कि काफी देर से प्रिया यादव को घूर घूर कर देख रहा था। और प्रिया यादव के दुकान से सामान लेकर जब वापस जाने लगी तभी संतोष प्रिया से पूछने लगा कि सामान ले ली गुड़िया तब प्रिया ने हां कहकर जवाब देकर जाने लगी।
तब पीछे से संतोष ने प्रिया के मुंह को दबोच कर भागने का प्रयास करने की कोशिश की तभी आनन फानन में प्रिया ने आवाज देते हुए चिल्लाई तब आस पड़ोस में सनसनी फ़ैल गई।तब पड़ोसी दया दास ने दौड़कर देखा तो बच्ची को संतोष नामक युवक प्रिया यादव को दबोच कर भाग रहा था। और दुकान वाले ने भी मारो मारो करके चिल्लाया तो डर कर संतोष, प्रिया को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
जिसमें युवती को काफी गंभीर रूप से चोट आई है जिसमें प्रिया की दात टूट गई है और मुंह एवं नाक से काफी खून भी बहा है। ऐसे गंभीर अपराध को देखते हुए प्रिया के परिजन ने अपने साथ पड़ोसियों को लेकर जटगा चौंकी में पदस्थ चौंकी प्रभारी को घटना की जानकारी दी तो चौंकी प्रभारी का कहना था। कि तुम लोग पहले प्रिया यादव का ईलाज करवा लो और ठीक होने के उपरान्त फिर चौंकी लेकर आना, तब आपकी शिकायत लिया जाएगा। जबकि घटना घटने के उपरान्त पीड़ित व्यक्ति किसी भी मामला को लेकर चौंकी आए तो पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच,पड़ताल शुरू कर दी जाती है। और सबसे पहले पीड़िता को आरक्षक के साथ एम एल सी के लिए भेजा जाता है। जबकि जटगा चौंकी प्रभारी के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों ने चौंकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि यहां की पुलिस प्रशासन बच्चे चोर गिरोह के साथ सांठगांठ है। और कहीं ना कहीं ठोस कार्रवाई करने में नाकाम है। एवं ऐसे में लग रहा है कि जघन्य अपराधों को चौंकी प्रभारी बढ़ावा दे रहे हैं।