![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025_0210_215729.png)
रिपोर्टर= भव्य जैन
स्वर्गीय श्री दीपक पटेल जी की स्मृति में श्री राहुल पटेल द्वारा दीप टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर शहर के R 9 क्रिकेट ग्राउंड ग्राम अंबामोलीया में आयोजित हो रहा है।
पूरे मध्य प्रदेश में से जो भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहे वह संचालक मंडल द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तों को ध्यान में रखते हुए फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।
इस टूर्नामेंट में जो भी टीम भाग लेगी उसमें विजेता टीम को 3.5 लाख और उपविजेता टीम को 1.5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी मैन ऑफ द सीरीज 99 हजार, बेस्ट बेस्टमैन ऑफ़ टूर्नामेंट 50 हजार, बेस्ट बॉलर ऑफ़ टूर्नामेंट 50 हजार की राशि दी जाएगी। इंदौर शहर से बाहर की जो भी क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी, उनके रुकने की पूरी व्यवस्था और भोजन की पूरी व्यवस्था संचालक मंडल द्वारा की जाएगी।