
अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई समस्तीपुर
आज दिनांक 2 फरवरी क़ो मोरवा विधानसभा क्षेत्र के लसकारा मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की। समारोह क़ो सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया। समारोह क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगदेव बाबू ने नारा दिया था सौ मे नब्बे शोषित है, दस का शाशन नही चलेगा।। नब्बे भाग हमारा है, दस का सत्ता नही चलेगा। उन्होंने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी। चूंकि मै एक क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूँ इसलिए इसमें आने-जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परन्तु इसकी धारा रुकेगी नहीं। इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी होगी।उन्हें भारत की लेनिन के नाम से भी जाना जाता है। मौक़े पर पूर्व जिलापार्षद विभा देवी, प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह, जिलासचिव देवशंकर राय, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, रामानंद सिंह, मसूद जावेद सैय्यद, अनिल सिंह कुशवाहा, अकलू राम, आत्मा राम सिंह, बालेश्वर पासवान, मो बशीर, अशर्फी पासवान, रणधीर कुमार राय, अनीता देवी, सरस्वती देवी, माहेश्वरी देवी, तेतरी देवी, संजय चौधरी निषाद, सुनैना देवी, दिनेश महतो, अनिल कुमार साह, चंद्रशेखर राय, जयदेव राय, मुकेश कुमार चौधरी, सुबोध कुमार चौधरी, मो इजहार आलम, मो रहमत, प्रेमलाल सिंह, संघर्ष कुमार, नागेश्वर राम, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार पटेल, लक्ष्मण सिंह संतोष कुशवाहा, फूलकुमारी, कुशवाहा, नितेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
।