
अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो चीफ सतीष कुमार यादव
डिंडौरी : 29 जनवरी, 2025
नवागत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी डिंडौरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय पहुंच कर विद्यालयीन सुविधाओं का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने उपस्थित शिक्षक,उपस्थिति पंजी, उपस्थित विद्यार्थी, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों से संवाद किया, उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम से गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे, विद्यार्थियों ने गणित के सवाल प्रश्नों के उत्तर दिए। छात्रों ने उनको मिल रही शिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर नेहा मारव्या ने विद्यालय में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति के कारण के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने शिक्षकों को उपस्थिति बढाने के लिए निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को उचित रूप से शिक्षा प्रदान करें और विद्यालय आने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गणित सहित अन्य सभी विषयों पर भी शिक्षक ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का जायजा लिया और रसाईघर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व को बताने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध डॉक्टरों की स्थिति, उपलब्ध दवाइयां, पैथोलॉजी की स्थिति, ओपीडी, आईपीडी, सहित अन्य जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ओपीडी कक्ष, जनरल वार्ड, स्टोर कक्ष,आदि का मुआवना किया। उन्होंने जनरल वार्ड के मरीजों से चर्चा की और इलाज की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी में उचित रूप से एंट्री न होने पर कलेक्टर नेहा मारव्या ने रजिस्टर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और अनुपस्थित पाये जाने पर डॉक्टर दिलीप रंगारे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया।