ताज़ा ख़बरें

खासखेड़ा मै श्री डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने निरीक्षण किया शिक्षिका गुल अफ़शा कुरैशी को जिला स्तरीय सम्मान दिया जाएगा

खासखेड़ा मै श्री डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने निरीक्षण किया शिक्षिका गुल अफ़शा कुरैशी को जिला स्तरीय सम्मान दिया जाएगा

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
बदरवास। जनपद जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खासखेड़ा ग्राम डीपीसी दफेदार सिकरवार जी ने निरीक्षण किया इसमें पदस्थ शिक्षिका गुल अफ़शा कुरैशी द्वारा शानदार तरीके से पुस्तकालय संचालन किया जा रहा है एक सोच एक विजन के साथ काम किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए उपयोगी किताब देकर उनकी योग्यता मै वृद्धि की जा रही है बदरवास ने एक नई पहल करते हुए एक सोच एक विजन नए नए नवाचार करते हुए शिक्षा स्तर को बढ़ाया जा रहा है इसके साथ साथ गतिविधियों की अच्छी अध्यापन कराने वाले शिक्षक स्कूलों की बेहतर रंगाई पुताई करने वाले नियमित बेहतर संचालन करने वाले ओलंपियाड मै अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा

डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार जी ने कहा जो शिक्षक एवं शिक्षिका जो अपने दायित्वों का निर्वहन शानदार तरीके से करते हुए नवाचार कर रहे है उन सभी को सम्मानित किया जाएगा अच्छे नवाचार के लिए जिला परियोजना समन्वयक मार्गदर्शन प्राप्त होता है इसी क्रम में शिक्षिका गुल अफ़शा कुरैशी को जिला स्तरीय सम्मान दिया जाएगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!