
मिथिला दुग्ध संघ लि में मिलन समारोह सह दही चूड़ा का हुआ प्रीतिभोज का आयोजन,
दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में रोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
समस्तीपुर। मिथिला दुग्ध संघ लि में बुधवार को मिलन समारोह सह दही-चुड़ा प्रीतिभोज का आयोजन डेयरी परिसर में किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त केडी प्रज्जवल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रबन्ध निदेशक रविन्द्र कुमार झा अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2025 में मकर संक्रान्ति के अवसर पर कुल 6 लाख 70 हजार दही बिक्री कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो संघ विपणन संग्रहण में नया कीर्तिमान है। उन्होंने समस्तीपुर डेयरी के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि संघ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर अध्यक्ष उमेश राय ने संघ को नई चैंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रबन्ध निदेशक को बधाई दी। दही-चूड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार ने 3 मिनट में 2.79 किलो ग्राम दही खाया दुसरे स्थान पर नन्दु राय तथा तीसरे स्थान पर नवल किशोर रहे। इस कार्यक्रम के मौके पर निदेशक मंडल के सभी सदस्यगण, सहायक महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार, डॉ सुभाष चन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ राजेश कुमार सिन्हा, भगवत दयाल यादव, विभव प्रकाश सिंह, ऊषा देवी, मंजू देवी, इंदु देवी, अंजू देवी, बैद्यनाथ राय, दया शंकर राय, राजीव कुमार, ब्रह्मदेव महतो, रामचंद्र पासवान के अलावा डेयरी के समस्त कर्मचारी, पदाधिकारी एवं समिति प्रतिनिधि, वितरक उपस्थित थे।