ताज़ा ख़बरें

पिछोर की ग्राम पंचायत पिपरो मै घोटालों की खुली पोल अधूरे कामों की राशि निकाली प्रशासन हरकत में

पिछोर की ग्राम पंचायत पिपरो मै घोटालों की खुली पोल अधूरे कामों की राशि निकाली प्रशासन हरकत में

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। पिछोर तह की ग्राम पंचायत पिपरो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जहां पर अधूरे निर्माण कार्य कर सरपंच ने डकार ली राशि पंचायत मै अधूरे कार्य सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं सामुदायिक पार्क एवं आरसीसी खड़ंजा का निर्माण भी नहीं हुआ है और अपहरण कर ली है सामुदायिक पार्क के लिए 3 लाख 50 हजार की राशि जारी हुई थी और सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लिए 2 लाख 10 हजार रुपए की राशि जारी हुई एवं हरिजन बस्ती का आरसीसी खड़ंजा के लिए 4 लाख 11 हजार रुपए थी कि राशि स्वीकृत हुई थी मगर धरातल पर बिना कार्य किए राशि निकाल ली गई है अभी तक पंचायत सरपंच द्वारा अधूरे कामों के पैसे निकाले के डकार लिए गए है एक कहावत है वो इस पंचायत पर लागू होती है अंधेर नगरी चोपट राजा टका शेर टक भाजी खाजा ऐसा हाल है ग्राम पंचायत का इस मामले की जांच हो और सरपंच सेकेट्री के खिलाफ करवाई हो शासन प्रशासन इस मामले को संज्ञान में ले और अपनी टीम द्वारा अधूरे निर्माण कार्यों की जांच करे ग्राम पंचायत पिपरो के सरपंच कल्लू आदिवासी एवं सचिव कप्तान सिंह लोधी एवं सरपंची को हैंडओवर करने वाले सरपंच जितेंद्र प्रताप परमार जिन्होंने मिली भगत से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का फर्जी फोटो डालकर पंचायत दर्पण पर और राशि निकाल ली

इनका कहना है जनपद सीईओ मोखराज मीणा ने कहा कि अगर ऐसा है तो मै जरूर करवाई करवाता हू पंचायत मैं अधूरे निर्माण कार्य कर राशि निकालने पर शासन प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है इंजीनियर ने बिना चेक किए कार्यों की टोटल राशि क्यों निकालने दी इस तरह के भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच एवं सचिव के खिलाफ कठोर करवाई हो

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!