ताज़ा ख़बरें

महाविद्यालय खंडवा युवाम. 3 अंतर्गत रेम्प वॉक में विद्यार्थियों ने बिखेरे संस्कृति के रंग,

खास खबर

महाविद्यालय खंडवा युवाम. 3 अंतर्गत रेम्प वॉक में विद्यार्थियों ने बिखेरे संस्कृति के रंग,

खंडवा ।। पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0 ‘ के अंतर्गत तृतीय दिवस गुरूवार को रेम्प वॉक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित हो रहे वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0‘ के तृतीय दिवस विद्यार्थियों के रेम्प वॉक का आयोजन हुआ जिसमे विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति के रंग बिखेरे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग राज्यों के संस्कृति के अनुसार वेशभूषा धारण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रेम्प वॉक में मिस्टर पीसीजी बी.कॉम. तृतीय वर्ष के छात्र पियूष पटेल बने एवं मिस पीसीजी बी.सी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अनुष्का भावसार बनी। जोड़ी के रूप में प्रथम स्थान पर हार्दिक पटेल एवं महक भावसार की जोड़ी रही एवं द्वितीय स्थान पर आकाश नामदेव, अंजलि तोमर को जोड़ी रही। रेम्प वॉक के निर्णायक के रूप में सुश्री आयुषी गुप्ता उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय जैन, प्राचार्य श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय खंडवा एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री दीपक हरी रानाडे, डीन भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों द्वारा गत वर्ष मे मेरिट स्थान पर रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये गये। अतिथियों द्वारा दिए गये उद्बोधन में अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं प्रेराणादायक विचार व्यक्त किये ।अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय एवं प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि दीक्षित, पलक वर्मा, एवं अन्वि चटकेले द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सुश्री नेहा राजावत द्वारा माना गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं सचिव प्रज्ञान गुप्ता, सुनील जैन द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!