ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव मे आर्मी डे व युवा दिवस मनाया गया
जशपुर रिपोर्ट – राजा गुप्ता
पत्थलगांव
28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ठाकुर शोभा से शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में आज आर्मी डे तथा युवा दिवस मनाया गया lप्रतिवर्ष 15 जनवरी को आर्मी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन इंडियन आर्मी के पहले कमांडर इन chief फील्ड मार्शल KM करिअप्पा ने British general Francis Bucher से आर्मी की कमान संभाली थी इंडियन आर्मी के सर्वोच्च बलिदान और शौर्य को याद करते हुए उनके पराक्रम और सेवा को नमन करते हुए उन्हें सम्मान तथा लोगों में उनके प्रति जागरूकता और सम्मानित करते हुए एनसीसी कैडेट्स ने भाषण, देश भक्ति संगीत, नारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दीl महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी के राय उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए और उनके सरहदों पर दिन रात डटे रहने से पूरा भारतवर्ष सुरक्षित और शांतिप्रिय वातावरण में जीवन जी रहा है और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर जोर देते हुए युवाओं को देश के निर्माण में समाज के निर्माण में गांव के निर्माण में आगे आने एकजुट रहने और इस संघर्षपूर्ण तथा चुनौती पूर्ण समाज में धैर्य से काम करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र संघ अधिकारी प्रोफेसर आर एस कांत ने एनसीसी कैडेट्स को हमेशा अनुशासन में रहने और हर चुनौती को स्वीकार करने और हमेशा डटे रहने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का का संदेश दिया कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन पर सीनियर अंडर ऑफिसर हीरा यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो.विक्रांत मोदी और प्रो.मनमोहन किरवानी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहेl