ताज़ा ख़बरें

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने प्रदेशअध्यक्ष,महामंत्री एवं मुख्यमंत्री का भोपाल पहुंचकर माना आभार,

खास खबर..

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने प्रदेशअध्यक्ष,महामंत्री एवं मुख्यमंत्री का भोपाल पहुंचकर माना आभार,

मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष ने श्री तोमर को मिठाई खिलाकर दिया आशीर्वाद,

खंडवा।। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर जिला अध्यक्ष बनने के तीसरे दिन बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात पर आभार माना, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संगठन पर्व के माध्यम से प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणाएं लगातार जारी है, खंडवा जिला अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को राजपाल सिंह तोमर की घोषणा प्रदेश संगठन द्वारा की गई थी, मंगलवार मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह के साथ श्री तोमर ने अपना पदभार ग्रहण किया एवं बुधवार को भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश संगठन के मुखिया खजुराहो के सांसद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवान दास सबनानी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत करते हुए आभार मान कर धन्यवाद दिया, प्रदेश पदाधिकारीयो एवं मुख्यमंत्री ने भी श्री तोमर का स्वागत कर मिठाई खिलाकर पार्टी को जिले में और मजबूत एवं गतिशील बनाने के साथ आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही प्रदेश में चल रहे संविधान गौरव दिवस के कार्यक्रमों को जिला, मंडल एवं बुथ स्तर पर आयोजित करें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल में मुलाकात के समय जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर के साथ खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमर यादव भी साथ थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!