एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
100 दिवसीय निक्षय अभियान शिविर में टी.बी. के संभावित मरीजों की जांच
खण्डवा 13 जनवरी, 2025 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड खालवा के उपस्वास्थ्य केंद्र झिंझरी एवं बागड़ा में निक्षय शिविर का आयोजन कर संभावित टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि शिविर में 88 मरीजों का हैंड हेल्ड से एक्सरे व 18 मरीजों के स्पूटम के सैंपल लिए।