ताज़ा ख़बरें

उद्घोषक प्रदीप जैन डॉक्टरेट की उपाधि से हुए अलंकृत,

खास खबर

उद्घोषक प्रदीप जैन डॉक्टरेट की उपाधि से हुए अलंकृत,

पुणे के पंचकल्याणक कार्यक्रम में आचार्य प्रणाम सागर जी महाराज ने प्रदीप जैन को किया सम्मानित,

खंडवा ।। वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरमेंट प्रोटक्शन कमिशन भारत सरकार द्वारा पुणे में चल रहे जैन समाज के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत खंडवा के उद्घोषक प्रदीप जैन को डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया यह पंचकल्याणक प्रतिष्ठा डॉ आचार्य प्रणाम सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चल रही है जिसमें संपूर्ण आयोजन के मंच संचालन का दायित्व प्रदीप जैन को सोपा गया इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कमीशन के सदस्य की उपस्थिति में डॉक्टर आचार्य प्रणाम सागर जी गुरुदेव ने प्रदीप जैन के सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में दिए गए योगदान व 30 वर्षों से जैन समाज के विभिन्न बड़े मंचों के कुशल संचालन हेतु उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया आचार्य प्रणाम सागर जी ने अपने उदगार में कहा की प्रदीप जैन ने जैन धार्मिक मंचों के कुशल संचालन में निपुणता हासिल की है और उनके द्वारा जैन समाज के बड़े व प्रतिष्ठित आयोजनों में अपने कुशल संचालन से आयोजनों में चार चांद लगाए हैं उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनका चयन इस उपाधि के लिए किया गया है खंडवा के लिए भी यह गौरव की बात है कि खंडवा के एक कलाकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम बार डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया है, समाज की सचिव व प्रवक्ता सुनील जैन ने प्रदीप जैन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रदीप जैन की उपलब्धि पर सकल दिगंबर जैन समाज के साथ परिजन मित्र गण ने बधाइयां प्रेषित की विशेष रूप से मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री और विजय शाह ने भी अपनी शुभकामनाएं दी खंडवा जैन समाज के लिए प्रदीप प्रदीप जैन को डॉक्टरेट की मलाड उपाधि से अलंकृत किया जाना यह बड़ा गौरव का विषय है, पहली बार सामाजिक क्षेत्र में सेवाओं के लिए देश के बड़े आचार्य प्रणाम सागर जी द्वारा एक बड़े आयोजन में इस उपाधि से अलंकृत किया गया है साथ ही इस पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी प्रसारित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!