रिपोर्टर संजय जैन बडौद जिला आगर मालवा
उज्जैन अभ्युदयापुरम जैन गुरुकुल के श्री कल्याण मंदिर नवग्रह 45 जिनालय महातीर्थ में दोनों उपाश्रय
के मध्य बने गण धर गौतम गुरु मंदिर के पीछे गुरुकुल के बच्चे एवं यात्रालुओं के निर्दोष मनोरंजन हेतु
खरगोश घर रैबिट बनाया गया है यहां पर रह रहे पूरे 25 खरगोश संत सा जीवन जी रहे हैं गुरुकुल
संस्थापक डॉ आचार्य मुक्ति सागर जी महाराज ने बताया की जीव दया का यह सर्वश्रेष्ठ कार्य हैं ह साधुओं के जो पंच महाव्रत और छठा रात्रि भोजन विरमण व्रत होता है उनका पूर्णतया पालन प्राय इन
सभी 25 खरगोशो में हो रहा है क्यूं कीये किसी जीव की हिंसा भी नहीं करते ना झूठ बोलना ना चोरी करना और ना ही कोई परी ग्रह रखना सूर्यास्त पूर्व ही इनका
खाना भी हो जाता है रात्रि में सिर्फ पानी रहता है सुबह शाम नवकार मंत्र श्रवण करते यू मिध्यात्व और
अविरत्ती शिवाय लगभग सभी पापों से रहित मस्त जीवन जी रहे है पाणी ही सद्गति गामी हो सकते है जीवदया प्रेमी इनकी भक्ति का लाभ ले सकते हैं