राजस्थान

गंगधार (झालावाड़ )स्वर्गीय कांता बाई धर्म पत्नी भगवान दास नीमा की स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन

177 नेत्र रोगियों की आंखों जांच की गई

  1. गंगधार (झालावाड़)
    स्वर्गीय कांता बाई धर्म पत्नी भगवान दास नीमा की स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन
    हजारीबाग परिसर में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय कान्ता बाई नीमा की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सुपुत्र श्री विजय नीमापूर्व सरपंच राजेश नीमा ने किया
    शिविर में नेत्र दान करने की घोषणा करने वाले दम्पति रवि सुनीता मीणा का सम्मान किया गया
    शिविर में लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मन्दसौर के डॉ एवम कर्मचारियों ने सेवाए दी एव 177 नेत्र रोगियों की आँखों की जाँच की गई एवम 41 व्यक्तियो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन कर मन्दसौर लाभ मुनि हॉस्पिटल बस द्वारा ले जाया गया शिविर में महावीरदास बैरागी श्याम बैरागी कुमुद शर्मा दिलीप मोरी दशरथ नन्दन पांडे कान्हा राठौर जितेन्द्र सिंह परमार कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कस्बे वासियो ने शिविर में सहयोग दिया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!