ताज़ा ख़बरें

झाबुआ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर “हम होंगे कामयाब” पखवाडे के अंतर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर, ऊर्जा डेस्क, महिला हेल्पलाइन नंबर, व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी

 

 

झबुआ – मध्य प्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो पर महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

इसी के तहत सोमवार को विभिन्न परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक द्वारा हिंसा क्या है उसके प्रकारों पर चर्चा व घरेलू हिंसा होने पर महिला कहां सम्पर्क कर सकती है उसकी शिकायत कहां कहां की जा सकती है और महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर की योजना के बारे में और ऊर्जा डेस्क सहायता के बारे में और महिला हेल्पलाइन नम्बर व चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गयी। इसी के साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण सम्बन्धी शपथ दिलवायी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!