रतलाम ग्रामीण थाना आलोट पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 400 क्वार्टर देशी शराब होंडा शाइन मोटरसाइकिल जप्त
घटना का संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवेध शराब की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 07.07.2024 को पुलिस थाना आलोट की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर खजुरी सोलंकी से गुराड़िया शिप्रा ग्राम खजुरी सोलंकी मे नाकाबंदी कर मोटर सायकल से आ रहे दो व्यक्तियो को रोकते दोनो व्यक्ति मोटर सायकल पर रखे सफेद कट्टे मे भरे माल को छोडकर भागे जिनमे से पीछे बैठे व्यक्ति प्रेमसिंह पिता बगदुसिंह जाति सो. राजपुत उम्र 21 साल निवासी लसुडिया गोयल थाना झार्डा जिला उज्जैन को पकडा गया व मोटर सायकल का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पकडे गये व्यक्ति से सफेद कट्टे मे भरे 400 क्वाटर देशी प्लेन शराब के कुल 72 बल्क लिटर कीमती 28000 रुपये व घटना मे प्रयुक्त होन्डा शाईन मोटरसायकील क्र. MP 70 XV 1323 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की जिसके द्वारा भागने वाले आरोपी का नाम गजेन्द्रसिंह जाति सो. राजपतु निवासी ढोढर थाना बडोद होना बताया व आरोपी विजेन्द्रसिंह जाति सो. राजपतु निवासी आमलिया थाना बडोद जिला आगर मालवा से शराब खरीदना व आरोपी सुमेर सिंह जाति सो. राजपतु निवासी कलसिया बडा गावं थाना आलोट को बेचना बताया गया है।
जिस पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 404/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में आरोपी का पीआर लेकर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1 प्रेमसिंह पिता बगदुसिंह जाति सो. राजपुत उम्र 21 साल निवासी लसुडिया गोयल थाना झार्डा जिला उज्जैन
फरार आरोपियो के नाम
1 गजेन्द्रसिंह जाति सो. राजपतु निवासी ढोढर थाना बडोद
20सुमेर सिंह जाति सो. राजपतु निवासी कलसिया बडा गावं धाना आलोट फरार
3 विजेन्द्रसिंह जाति सो. राजपतु निवासी आमलिया थाना बडोद जिला आगर मालवा फरार
वरामद जप्त माल एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे मे 400 क्वाटर देशी प्लेन शराब के कुल 72 बल्क लिटर कीमती 28000 रुपये होन्डा शाईन मोटरसायकील क्र. MP 70 XV 1323
सराहनीय योगदान निरीक्षण सुरेन्द्र सिंह गडरिया अशोक चौहान मोहन भाटी कैलाशचन्द्र मीणा 241 अंकित काला 400 अभिनन्दन 1076 जीवन सुहील 645 थामस भाभर की मुख्य भूमिका रही है।