Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

36घंटा से लापता युवक की गला रेता हुआ शव बरामद

 

36 घंटे से लापता युवक की गला रेती हुई शव बरामद

ड्रग्स ने लीबिया की हत्या की आशंका

विजयपुर गोपालगंज

विजयीपुर थाना क्षेत्र के भुजौली कला गांव में करीब 36 घंटे से लापता युवक की गला रेती हुई शव मिलने से सनसनी फैल गई है,बताया जाता है कि मृतक देवा राम दो दिन घर से लापता था, परिवार वाले खोजबीन कर ही रहे थे कि रविवार की सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर शव बरामद हुआ,लोगों के अनुसार अपराधियों ने चाकू से गला रेतीकर शव को पुलिया में फेंक दिया था,मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवा राम के पिता कमला राम के रूप में हुई। मृतक के पिता का कहना था कि देवा को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई है,युवक दिल्ली में एक सप्ताह पहले ही घर आया था, सूचना मिलने पर विजयीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षा के लिए गोपालगंज भेज दिया, पुलिस मामले की चिंता कर रही है, मृतक के पिता ने बताया कि परिवार के सदस्य द्वारा स्थानीय नाम जद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है, पुलिस द्वारा घटना की सभी विशेषताओं पर तफ्तीश कर रही है, हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, मृतक के पिता एवं भाकपा माले नेता शेख दयालु ने संवाददाता से जानकारी साझा की, स्थानीय लोगों के अनुसार विजयीपुर थाना क्षेत्र में निरंतर अपराधिक मामले में वृद्धि हो रही है जिससे पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान पैदा होने के साथ-साथ अपराधियों का लगातार बढ़ता जा रहा है,भौगोलिक दृष्टि से विजयीपुर थाना क्षेत्र कि अधिकांश सीमा उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण यहां पर शराब तस्करी,पशु तस्करी सहित विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं और पुलिस केवल शराब पकड़ने तक ही सीमित है,जिससे अपराधी आसानी से अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!