
पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा जी का तीर्थराज पुष्कर में पहली बार पधारने के उपलक्ष में कोबरा टीम राजस्थान की ओर से स्वागत किया गया इसी दौरान पुष्पराज एवं ऐतिहासिक नाग पहाड़ की तस्वीर भट की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के जानवरों को भी दिखाया गया साथ ही कबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट ने निवेदन पत्र देते हुए कहा कि कोबरा टीम राजस्थान के जो भी सदस्य वन मित्र से वंचित रहे हैं उन सदस्यों को भी शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत दिनेश चावला हिमांशु चमन राहुल भट्ट मोखम सिंह रावत हर्षित जागृत प्रिया मेघवाल एवं समस्त कोबरा टीम शामिल रही