अन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंधमतारी

डांडेसरा से मरौद तक घर एवं दुकान का अवैध कब्जा हटाने प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

श्रवण साहू कुरूद/धमतरी। धमतरी जिले में नेशनल हाईवे 30 में सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है जिससे अतिक्रमणकारियों ने हडकंप मच गया है।इस दौरान नेशनल हाईवे ग्राम डांडेसरा से मरौद तक 137 से ज्यादा अवैध निर्माण को ढहाया गया है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार कुरूद ज्योति सिंह, एनएचएआई और पुलिस टीम मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे में मरौद से लेकर डांडेसरा तक सड़क किनारे निश्चित सीमा से बाहर अतिक्रमण कर मकान, दुकान और अन्य निर्माण किया गया था। वही अवैध कब्जा को हटाने प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिया गया था इसके बाद भी अवैध निर्माण को नही हटाया जा रहा था। जिसके चलते प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई और हाईवे की निर्माण व सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हाल रहे जेकेसी कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार से बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे बनाए गए 200 से अधिक दुकान, मकान, चबूतरे और छत, छज्जा को बुलडोजर से तोड़ा गया। जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोंगो ने राजनीतिक पहुंच दिखा इस कार्यवाही का विरोध भी किया किन्तु उसकी एक नही चली।

मरौद से डांडेसरा तक फोरलेन में है करीब 273 अतिक्रमण

मिली जानकारी अनुसार मरौद से डांडेसरा तक करीब 273 दुकान, मकान बना कर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किया गया है।जिसे पुलिस बल के साथ चार जेसीबी, क्रेन की मदद से ढहाया जा रहा है। इस दौरान भाठागांव सहित कुछ जगह अतिक्रमण कारियों ने विरोध भी जताया। किन्तु प्रशासन की कार्यवाही एवं उसकी नियम से अवगत करा शांत करा दिया गया। बहरहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही में दुकान मकान के साथ ठेला, गुमटी, सहित छोटे बड़े दुकान, शो रूम, हॉटल ,ढाबा, टायर दुकान पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!