35वां सलाना उर्स मुकद्दस हाजी सैय्यद अब्दुल हक रहमातुल्लाह अलैह व जशने शहिदेआजम कान्फ्रेंस सिरदला प्रखंड के रजौंध शरीफ में 15 मोहर्रम 1446 हिजरी बरोज सोमवार मोताबीक 22जूलाई 2024ईसवी को होने जा रहा है जिसमें बाहर से आने वाले उलमाऐ केराम व शोराऐ उजाम तशरीफ लारहें हैं जिसमें जेरे सदारत नाशीरे मसलके आला हजरत अल्लामा व मौलाना मोहम्मद बेलाल हूसैन अशरफी गया से तशरीफ लारहें हैं जिसमें शहंशाहे खेताबत मोफक्कीरे कौमों मिल्लत हजरत अल्लामा व मौलाना कारी जफर आलम मिस्बाही माखर जिला नवादा से तशरीफ लारहें हैं शहंशाहे शयरे इस्लाम हजरत हाफीज गूलाम दस्तागीर फैजी गया से तशरीफ लारहें हैं बूलबूले बागे मदीना सना खाने मूस्ताफा हजरत हाफीज अली रजा नूरी अकबर पूरी नवादा से तशरीफ लारहें हैं जेरे सर परसती नब्बाजे कौमों मिल्लत कारी मोहम्मद आमिर रजा खान नवाजी खातीबो ईमाम रजौंध शरीफ सरपरस्ती फरमायें गे जिकरे शहादत के बाद महफीले शमां मे आने वाले कौव्वाल मोहम्मद जसीम वारसी उर्फ बच्चा जानी नवादा से तशरीफ लारहें और झारखंड के मशहूर व मारुफ कौव्वाल अब्दुल वाहीद चिश्ती गिरीडीह से तशरीफ लारहें हैं इन्तेजामया कमेटी रजौंध शरीफ आप लोगों से शिरकत कि अपील करते हैं उर्स मुकद्दस में आने वाले जायरीन के लिये लंगर का खास इन्तेजाम रहे गा यह जनकारी मोहम्मद साबिर हुसैन फरीदी ने दिया है
2,504 1 minute read