कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज पट्टी मौढा कांठ मुरादाबाद में गठित इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ईको क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर यहां प्रधानाचार्य मदन सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। क्योंकि वह वृक्ष बनकर हमें जीवन और प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधे अवश्य लगाना चाहिए तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना योगदान देना चाहिए। कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके। इसी के साथ प्रधानाचार्य ने सभी स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं से पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अपना योगदान देने का भी आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पदम सिह, इको क्लब की सदस्य गौरव चौहान, निशिकांत पाठक, अखिलेश कुमार विश्नोई, रजत विश्नोई, दीपक सिंह आदि शिक्षकों के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रजनीश, यशवीर, अमन, प्रियांशु, अभिषेक, दीपांशु, निशांत पंवार, आदित्य पंवार, तुषार कुमार, ऋतिक अहलावत, ईशान विश्नोई, अनिक विश्नोई, शिवम कुमार, अक्षिता, दीपांशी, हिमांशी चौधरी, इकरा, तृप्ति चौहान, तनिष्का, यशी चौधरी, वासु पंवार, राधिका चौधरी, तनु आदि स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, कांठ/मुरादाबाद