मां के प्रति सम्मान स्वरूप एक पौधा अवश्य लगाएं :- राजीव कुमार गुप्ता
बदायूँ :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम के महाअभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जीलॉट पब्लिक स्कूल में
पौधोंरोपण किया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की एक पेड़ माँ के नाम की अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। साथ उन्होंने कहा हर शहर, गांव और कस्बे के लोगों में इस अभियान जुड़ने की जो उत्कंठा जाग उठी है, वह उनके मन में मां के प्रति अगाध श्रद्धा और आदर की परिचायक तो है ही, साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके विश्वास और प्रेम की अभिव्यक्ति भी है। साथ ही कहा प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।