Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

शिक्षक के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नकदी व लैपटाप उडाया

शिक्षक के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नकदी व लैपटाप उडाया

शिक्षक के घर चोरी में बिखरे सामान

लालगंज, प्रतापगढ़। शिक्षक के घर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की दुस्साहसिक वारदात अंजाम देते हुए सोने चांदी के लाखों के कीमती आभूषण समेत लैपटाप व पांच हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के पूरे गंगाराम गजई निवासी पीयूष पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। पीडित ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती गुरूवार की रात वह निमंत्रण से घर वापस पहुंचा। पीड़ित मकान की दूसरी मंजिल पर सो गया। नीचे कमरे में उसकी मां एवं भतीजा सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह छः बजे सीढ़ी का दरवाजा बंद देख शिक्षक की मां को अनहोनी की आशंका हुई। उसकी मां ने फोन कर दरवाजा बंद होने की जानकारी दी तो पडोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खुला। छत पर घर में रखे बाक्स बिखरे पड़े थे। चोरों ने सोने चांदी के लाखों के जेवरात के साथ एक लैपटाप व पांच हजार नकदी उड़ा ले गये। पीडित के मुताबिक घटना में ढाई तोले का सोने का हार, मंगलसूत्र, दो कंगन, मांथ बेंदी, चांदी की बिछिया, पायल आदि चोर उड़ा ले गये। पीड़ित ने वारदात की सूचना शुक्रवार को पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि जांच की जा रही है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!