रेलवे की ट्रेनों की नई समय सारणी 1जुलाई को हर साल बदल जाता रहा है। परंतु इस बार ऐसा नही होगा। इसे और बेहतर बनाने के लिए अब इसे दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेनो का पुराना समय सारणी नंबर मार्ग एवं ठहराव यथावत चलता रहेगा। अब रेलवे की ट्रेनो की नई समय सारणी नए साल जनवरी मे बदलेगा। तब तक पुरानी समय सारणी के अनुसार ही ट्रेने चलती रहेगीं।
2,502 Less than a minute