
राजस्थानी समाज गंडीमेसमा मे बाल संस्कार शिविर आयोजित
हैदराबाद गंडीमेसमा 30 जून रविवार को राजस्थानी समाज गंडीमेसमा के द्वारा बाल संस्कार शिवर का आयोजित किया गया जिसमें 15 साल की उम्र तक के बच्चों ने भाग लिया शिविर का उद्देश्य बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति जागृत करना था
बाल संस्कार शिवर के मुख्य वक्ता के रूप में श्री आईजी बल संस्कार केंद्र के संस्थापक देवाराम काग ने बच्चों को योग यज्ञ ध्यान, मंत्र उच्चारण व प्राणायाम कराया और बताया कि बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति के प्रति हर एक बच्चे को जागृत होना चाहिए। इस कार्यक्रम में शेरी लिंगमपल्ली बडेर के उपाध्यक्ष मांगीलाल परिहरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक मंगल मुलेवा समाज सेवी नारायणलाल चौधरी मारवाड़ी युवा मंच पूर्व कोषाध्यक्ष पूराराम सैणचा संगठन मंत्री किशोर बर्फ श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सोलंकी रामविलास सोलंकी मोहनलाल बर्फ के साथ ही अन्य लोगों की गरिमा मयी उपस्थिति रहें