Uncategorizedताज़ा ख़बरें

थाना गंज पुलिस ने एक देशी पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*

सिल्वर रंग कि देशी पिस्टल मिली तथा जीन्स कि जेब में एक कारतूस मिला

थाना गंज पुलिस ने एक देशी पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*

Ò

दिनांक 29/06/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पीडब्लुडी आफिस के पास इंद्रा कलोनी मे एक लडका काली टीशर्ट व जीन्स पहने कमर में पिस्टल फसाये घूम रहा है, सुचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर मुखबिर मुताबिक लडके को पकडा जिसने अपना नाम दानिश उर्फ मुदस्सिर पिता शेख़ सलीम उम्र 19 साल नि. तिलक वार्ड कोठी बाजार का बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर में जीन्स में फसाये एक सिल्वर रंग कि देशी पिस्टल मिली तथा जीन्स कि जेब में एक कारतूस मिलाआरोपी के पास मिली पिस्टल और जिंदा कारतूस  पुलिस ने किया गिरफ्तार जिससे पिस्टल रखने के संबधं मे लायसेंस मांगा जो कोई लायसेंस होना नही बताया जो पिस्टल व कारतूस अवैध रूप से रखना पाये जाने से आरोपी दानिश के विरूध्द थाना गंज में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*गिरफ्तार आरोपी*(1) दानिश उर्फ मुदस्सिर पिता शेख़ सलीम उम्र 19 साल नि. तिलक वार्ड कोठी बाजार बैतूल।

 

*सराहनीय भूमिका* – उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया,सउनि किषोरीलाल सल्लाम,प्रआर संदीप आर अनिरूध्द,आर दुर्गेश,आर मनोज एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!