Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह की ह्रदय स्थली रामलीला मैदान में स्थित स्टेट बैंक के सामने टूटी पटिया

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह की ह्रदय स्थली रामलीला मैदान में स्थित स्टेट बैंक के सामने टूटी पटिया

टूटी पटिया,खुली नाली, उखड़ी सड़क दे रहे बड़ी दुर्घटना को दावत, नगर पंचायत मौन

जी हां ऐसा ही कुछ नजारा आपको देखना है तो आइये नगर पंचायत की ह्रदय स्थली रामलीला मैदान, जहां भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम स्टेट बैंक स्थापित है,और जिसके न जाने कितने ग्राहक, सेवा निवृत्त बुजुर्ग, दिव्यांग पेन्शनर हैं, ठीक उसके सामने स्टेट बैंक की टाइनी भी है, जहां भी यस बी आई उपभोक्ताओं का आना जाना बराबर लगा रहता है, शिफत ये कि साप्ताहिक बाजार शुक्रवार, सोमवार भी लगता है, जिसमें कुछ नहीं तो दूर दराज तक से दशियों हजार लोगों की भीड़ होती है,
फिर भी ऐसे महत्वपूर्ण स्थान की यह दुर्दशा,उस पर आंखें मूंदे नगर पंचायत के जिम्मेदार, जबकि चेयरमैन तथा उनके साथ बैठने उठने वाले लोगों की भी बराबर निगाहें पड़ती रहती हैं, यद्यपि कि नन्हे मुन्ने मुहल्ले के बच्चे कभी कभार नाली में गिरकर चोटिल होते रहते हैं, कभी कभी बैंक आया कोई बीमार, बुजुर्ग भी लड़खड़ाकर गिरने से बच जाता है,या हल्की फुल्की चोट लग जाती है, मुहल्ले वासियों की मानें तो कुछ महीने पहले चेयरमैन को जानकारी दी गई थी,जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को भेजकर खानापूर्ति की थी, मगर फिर वही ढाक के तीन पात, गुणवत्ता विहीन कार्य की आखिर मियाद ही कितनी, टूट गये, नाली में गिर गये, लगे मसाले बरसात में धुल गये, जबकि मरम्मत के नाम पर भुगतान पूरा हुआ होगा,
मुहल्ले के किशन अग्रहरि, सुशील अग्रहरि, राजू, पप्पू कौशल, राकेश कुमार इत्यादि ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के साथ ही जिलाधिकारी का ध्यान उक्त मुद्दे पर आकृष्ट कराते हुए बरषात को दृष्टिगत रखते हुए अविलम्ब नाली के ऊपर पटिया रखकर ढकने,टूटे भाग की मरम्मत तथा उखड़ी सड़क को चलने काबिल बनवाने की मांग की है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचाव तथा योगी सरकार के सुशासन का असर धरातल पर दिख सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!