अयोध्या
जिले के विकास खण्ड तारून के तारापुर ग्राम सभा का मामला।विदित हो की ग्राम सभा निवासी विजय वर्मा पुत्र जगदम्बा उम्र लग भाग 28वर्ष पिछले दो वर्षो से कई बीमारी के कारण चारपाई पर ही शौच कर रहे है।उनकी पत्नी विनीता वर्मा ने बताया कि इनकी इलाज मेडिकल कालेज अंबेडकर नगर से लेकर अनेको जगह कराया।कही से आराम नही मिला।इलाज में कुछ जमीन ,घर का सामान व अपने जेवरात यहां तक कि गले का मंगल सूत्र तक बेच डाला।अब दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन कर रही है।एक तरफ जहा परिवार भूख मरी के कगार पर है।वही पति चारपाई पर पड़ा है।जिसे शौच भी बिस्तर पर ही करना पड़ रहा है।जिनकी इलाज में कई लाख का खर्च आएगा।जिसके लिए विजय की पत्नी ने मुख्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री से मदद की गुहार लगाई है।और क्षेत्र के लोगो से भी मदद माग रही हैं।अब देखना यह हैं। कि जिंदगी की जंग लड़ रहे विजय का इलाज हो पाता है या असमय कल के गाल जाता है। यह भी एक यक्ष प्रश्न है।
2,506 1 minute read