
बढ़नी। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गजेहड़ी उर्फ मधवानगर गांव में बृहस्पतिवार सुबह बिना किसी विभागीय अनुमति के सड़क किनारे शीशम का हरा भरा पेड़ काटते समय बिजली के तार पर गिरने से 11 हजार वोल्टेज की मेन सप्लाई बाधित हो गई है। पोल टूटने से पूरे गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इसे जल्द ठीक कराए जाने की मांग गांव वालों ने बिजली विभाग से की है।
गांव निवासी घनश्याम चौधरी, बटुक नाथ पांडेय, शिव प्रसाद यादव, भगवान दास, कृष्ण मोहन, अर्जुन यादव, राजू गौतम आदि लोगों ने बताया कि गाटा ग्राम समाज की सरकारी जमीन है। इस पर गांव निवासी मुंशी दबंगई के बल पर झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा कर रहा है। साथ ही वहां लगे हरे भरे पेड़ को बिना किसी अनुमति के जबरदस्ती काट रहा है। पूर्व में भी हरे नीम के पेड़ काटने की शिकायत तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को दो नवंबर को की गई थी। उस पर कोई सुनवाई ना होने के कारण उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
बृहस्पतिवार को भी उसने शीशम का हरा भरा पेड़ काट दिया है। इस दौरान शीशम का पेड़ बिजली के तार के उपर गिरने से पोल टूट गया है। जिससे मेन सप्लाई ध्वस्त होने के साथ ही पूरे गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। जिसे जल्द ठीक कराए जाने के साथ ही ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग गांव वालों ने की है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अभी यह मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अवर अभियंता लालू यादव ने बताया शीशम का पेड़ बिना किसी सूचना के काटा गया है। जिससे 11000 मेन लाइन पर पेड़ गिनने से बिजली बाधित रही। बिजली चालू कर दी गई। जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।