*मैनपुरी में जानवर चराने गए युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी। घिरोर थाना क्षेत्र खेतों पर जानवर चराने गए युवक के ऊपर तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में युवक की आकस्मिक मौत से कोहराम मच गया।
मामला घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला घना से जुड़ा है। गांव निवासी रजनीश (38) बीती शाम अपने घर के जानवरों को खेतों की तरफ चराने के लिए गया था। यहां जानवर चराते समय ही मौसम खराब हो गया और बूंदाबांदी के साथ तेज बिजली कड़कने लगी। कड़कती हुई बिजली रजनीश के ऊपर आकर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन बेटियों और एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। वह इकलौता कमाने वाला था, जिससे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।