Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*श्री आशुतोष गुप्ता(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन, श्री शिवेश सिंह अ.पु.अ. सतना एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

*श्री आशुतोष गुप्ता(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन, श्री शिवेश सिंह अ.पु.अ. सतना एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

◆ *श्री आशुतोष गुप्ता(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन, श्री शिवेश सिंह अ.पु.अ. सतना एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी*
◆ *ATM मशीन से ATM कार्ड चोरी कर पैसा ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
◆ *ATM बूथ मे करता था गार्ड की नौकरी इसलिये हो चुका था एक्सपर्ट*
◆ *पूर्व मे भी दे चुका है घटनाओं को अंजाम, यू.पी. पुलिस व्दारा भी भेजा जा चुका था जेल*
◆ *पुरानी मशीन में ही कर पाता था ठगी इसलिए नई मशीनों से ग्राहकों को करता था पुरानी मशीनों के तरफ डाइवर्ट*

*विवरण* – फरियादी सोनू यादव पिता श्री कामता प्रसाद यादव उम्र 37 वर्ष निवासी बिरला रोड कोलगंवा थाना कोलगंवा जिला सतना व्दारा रिपोर्ट की गई कि एक नीले रंग की स्कूटी का चालक चेहरे मे लाल गमछा बांधकर पैसा चोरी की नियत से ATM बूथ मे घुसकर पैसा चोरी करने का प्रयास करता है, असफल रहने पर मशीन के कार्ड रीडर मे फैवीक्विक डालकर जाम (खराब) कर देता है जो 02 बार मशीन खराब कर चुका है। रिपोर्ट पर धारा 451,380,511,427 ता.हि. पंजीबध्द किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना एवं निरी. सुदीप कुमार सोनी व्दारा टीम गठित कर तलास कराई गई गठित टीम व्दारा घटनास्थल के आसपास एवं मुख्य चौराहों के फुटेज देखे गये जो ज्ञात हुआ कि स्कूटी नंबर UP65E0264 से आरोपी घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिसकी रजस्ट्रेशन डिटेल अन्य वाहन की हाने से पता चला कि आरोपी फर्जी नंबर डालकर शहर मे घूम फिरकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है। स्कूटी नंबर के पिछले दिनों के मूवमेन्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों के मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी को स्कूटी सहित अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो टाल मटोल कर पुलिस को गुमराह करता रहा बाद ICJS पोर्टल से आरोपी का आपराधिक रिकार्ड चे किया गया तो जानकारी हुई कि आरोपी पूर्व मे वाराणसी जिले मे भी इसी तरह की 04 घटनाओं को अंजाम दिया है और जेल जा चुका है तब कढाई से पूछताछ करे पर स्वीकार कोलगंवा थाना क्षेत्र की 04 घटनाओं को अंजाम देते हुए 90,000/- रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है।

◆ *वारदात का तरीका* – आरोपी वाराणसी मे ए.टी.एम. गार्ड की नौकरी करता था जो ए.टी.एम. मशीन मे पैसा डालते समय एवं खराब होने पर मशीन को खोलते समय मौजूद रहता था इसलिये मशीन के अच्छी जानकारी हो गई थी जो वाराणसी से सतना आकर अपनी एक्टिवा स्कूटी क्र. UP65EJ0262 से सता आकर ठगी करने के उध्देश्य से ऑरिजनल नंबर हटाकर फर्जी नंबर UP65E0264 लेख करवा दिया था उसी स्कूटी से मैं ए.टी.एम. बूथों के पास घूम फिरकर ATM बूथ टारगेट किया और मौका पाकर बढैया चौराहा मे रंजन मेडिकल स्टोर के बगल वाली ए.टी.एम. मशीन एवं नवरंग पार्क के पास लगी SBI की ए.टी.एम. मशीन को खोलकर मशीन के कार्ड रीडर के स्क्रू खोलकर कार्डरीडर को स्लाट से हटा दिया था जिससे ग्राहक जब ए.टी.एम. मे पैसा निकालने आते थे तो उनका ए.टी.एम. कार्ड स्लाट के अंदर मशीन मे गिर जाता था और ग्राहक परेशान हो जाता था। उसी समय आरोपी पीछे खडा रहता था जो ATM पिन जान लेता था और ग्राहक के जाने पर मशीन से ATM निकालकर दूसरे ATM बूथ से पैसा निकाल लेता था। जब ग्राहक Hotel S.S. Grand के सामने हिताची कंपनी की नई मशीन में जाने लगे तो मशीन के कार्ड रीडर में फेविक्विक डालकर कार्ड रीडर खराब कर दिया जिससे कि ग्राहक अन्य एटीएम (पुरानी मशीन) में तो वह अपनी ठगी का शिकार कर सके।

◆ *जप्ती मशरूका* – 30,000/- रुपये नगदी एवं ठगी की राशि से खरीदा गया लैपटाप (कीमती 44,500/- रुपये) एवं घटना के समय चेहरे पर बांधा हुआ भगवा रंग का गमछा

◆ *नाम पता गिरफ्तार आरोपी* – 1. विशाल खन्ना पिता श्री विद्याप्रकाश खन्ना उम्र 38 वर्ष निवासी सुदामापुर, किरहिया थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उ.प्र. हाल किराये का मकान शास्त्री चौक थाना सिटी कोतवाली जिला सतना म.प्र.

◆ *सराहनीय भूमिका* – उपरोक्त आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उप निरी. ए.पी. मिश्रा, स.उ.नि. उमेश कुमार पाण्डेय, स.उ.नि. अम्बरीश व्दिवेदी, प्र.आर. 853 अंकित,. आर. 970 रिंकू जाटव, आर. 706 कृष्णंरजन सिंह, आर. 421 राहुल कुमार साहू एवं साइबर टीम निरी. विजय सिंह, उप निरी. अजीत सिंह, स.उ.नि. दीपेश कुमार पटेल तथा आईटीएमएस टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!