*टुंडी / धनबाद* ( दीपक कुमार पाण्डेय )
टुंडी प्रखण्ड परिसर में एक दिवसीय भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही के विरुद्ध धरना एवं प्रदर्शन किया गया ।।
धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में हजारों – हजार की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष ने हिस्सा लिया ,जिसका नेतृत्व मनियाडीह के पूर्व मुखिया विदेश दा ने किया ।।
विदेश दा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अधिकारी और कर्मचारी आयें दिन हर छोटे-छोटे कार्यों के लिए तकनीकी बहाना बनाकर क्षेत्र के जनता को परेशान किया करते हैं, और यह सारा खेल केवल मुद्रा मोचन हेतु किया जाता हैं ।
यहां तक की वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के लिए भी बगैर राशि लिए कार्य नहीं करते हैं ।।
साथ ही श्री दा ने कहा की अब तक कुछ अधिकारी एवं छुटभैय्ए वैसे नेतागण जिनका टुंडी विधानसभा से को लेना-देना नहीं हैं वे सभी चारागाह के रूप में इस विधानसभा को अब तक देखते रहें हैं , उन्होंने शख्त और चेतावनी भरें लहज़े में कहा अब उनकी यह मनमानी नहीं चलेगी।
उन्होंने सभा में सम्बोधन के क्रम में अपना निजी दुर्भाष नम्बर लिखवाया और कहा यदि कोई अधिकारी कार्य करने में आनाकानी करता हैं ,और प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप राशि की मांग करता हैं तों मेरे फ़ोन नम्बर पर सम्पर्क करें, मैं समाधान करने का अथक प्रयास करूंगा ।।
धरना कार्यक्रम में उपस्थित हुए जेबीकेएसएस पार्टी के धनबाद लोकसभा से रह चुके प्रत्याशी एकलाख अंसारी ने कहा भ्रष्ट पदाधिकारी नहीं चेते तों होगा जोरदार प्रदर्शन।।
कार्यक्रम का संचालन रोहित रंजन सिंह ने किया ।
धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विदेश दा , छोटू अंसारी, रहीम अंसारी, गंगाधर सिंह , चिन्तामणी दे, पूरण दा, मदन दत्ता, परेस सेन एवं छोटू रक्षित इत्यादि के अलावा हजारों – हजार की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष अन्तिम क्षण तक डटे रहें ।।
2,519 1 minute read