कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
पंचायत भवन मुरादाबाद के जिगर मंच पर सोशल फाउंडेशन मुरादाबाद के तत्वाधान में कक्षा केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा “पराली न जलाओ” की एक प्रस्तुति की गई।
भारत सरकार द्वारा जब अपने सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने का आग्रह किया गया था तो सोशल फाउंडेशन के सीईओ डॉ. अनुज अग्रवाल अपने संस्था के साथियों के साथ जाकर लगभग 50 से भी अधिक गांव में जाकर किसान भाइयों को समझाया था और जिसका प्रसारण राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल द्वारा भी प्रसारण किया गया था।
जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी के संयोजन एवं निर्देशन में कक्षा केंद्र कांठ के एमडी रजत प्रभाकर ने विद्यार्थियों के साथ एक शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें एक विद्यार्थी किसान के समक्ष दो टीमों को बनाया गया, जिसमें से एक टीम पराली जलाने के पक्ष में जबकि दूसरी टीम ने पराली न जलाने के पक्ष में अपनी बातों को रखकर एक जोरदार संवाद किया। जिला प्रशासन से अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद्र, उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, एसडीएम बिलारी मनी अरोड़ा ,एसीएम प्रथम, द्वितीय, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, प्रदर्शनी प्रभारी राहुल शर्मा, बाबा संजीव आकांक्षी आदि सभी ने जिगर मंच पर प्रस्तुत की गई लघुनाटिका की प्रसंशा की।