डीजे पर डांस के विवाद में महिलाओं से मारपीट – छेड़खानी
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
अलीगढ़
कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में रात एक शादी वाले घर में डीजे पर डांस के दौरान महिलाओं से मारपीट कर दी । इस दौरान विरोध पर छेड़खानी कर दी । इस घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं । नगला आशिक अली में युवक की बहन की बारात रविवार को आनी है । आगमन से पहले शुक्रवार रात को घर की महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं । आरोप है कि इस बीच नशे में धुत करीब पांच लोग आए । उन्होंने डीजे पर महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी । विरोध करने पर मारपीट की । इसमें तीन लोग जख्मी पुलिस के आने की जानकारी पर आरोपी मौके से भाग गए । पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल भेजा है । पुलिस को मामले में तहरीर नहीं दी गई ।
2,503 1 minute read