Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नवादा में गैस टैंकर और ट्रक की आमने सामने से हुई भिड़ंत,गैस टैंकर चालक की मौत, थाना अध्यक्ष की वजह से टला बड़ा हादसा….

नवादा में गैस टैंकर और ट्रक की आमने सामने से हुई भिड़ंत,गैस टैंकर चालक की मौत, थाना अध्यक्ष की वजह से टला बड़ा हादसा....

NAWADA : नवादा में एक बड़ी घटना थानाध्यक्ष के सूझबूझ से टल गया. बता दें कि नवादा में गैंस टैंकर और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़त हो गया। जिसमें ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया .जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा गाड़ी में फंसे ड्राइवर की शव को बाहर निकाला गया। बता दें कि पूरा मामला रविवार का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास यह घटना घटी है।जा नकारी मिलते ही घटनास्थल पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पहुंच गए हैं. बताया गया है कि एचपी गैस की टैंकर गाड़ी बिहारशरीफ की ओर से रांची की ओर जा रही थी जिसमें रांची की ओर से बिहारशरीफ की ओर आ रहे ट्रक में बुधौली गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर एचपी गैस टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद मृतक ड्राईवर गाड़ी में ही फंसे थे ,जिसे थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी के माध्यम से किसी तरह फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश पुलिस के द्वारा निकाली जा रही थी .जब शव क़ो गाड़ी से बाहर निकला तो गैस टैंकर से धुंआ निकलने लगा. यह देख घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया . सभी लोग धुंआ निकलते देख भाग खड़े हुए .बड़ी घटना होने की संभावना क़ो थानाध्यक्ष ने बहादुरी दिखाते हुए अकेले प्रयास कर समाप्त किया .उन्होंने गाड़ी से अग्निशामक टैंक निकालकर आग पर काबू पाया . घटना के बाद दूसरे ट्रक ड्राइवर घटना घटने के बाद घटनास्थल से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं मृतक एचपी गैस टैंकर चालक की पहचान पश्चिमी चंपारण के मझवारिता थानाक्षेत्र अंतर्गत माधोपुर शेखटोली निवासी शेख सुदू पिता शेख आरुण के रूप में किया गया है .मृतक के बड़ा भाई शेख लाल बाबू ने बताया कि उनका छोटा भाई गैस टैंकर ट्रक क़ो लेकर नवादा के हल्दिया से मोकामा जा रहे थे . मृतक के 04 पुत्र और एक पुत्री है ,भाई के कमाई से हीं घर चल रहा था .थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि दो गाड़ी की टक्कर में गैस टैंकर ड्राईवर की मौत हुई है. वहीं दूसरे ट्रक के चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया है .हमने ट्रक में फंसे मृतक के शव क़ो बाहर निकाल लिया .दूसरे ट्रक ड्राईवर और वाहन मालिक की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी .वहीं गैस टैंकर में आग लगने से दुर्घटना की संभावना क़ो निरस्त कर दिया गया है . शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!