दरभंगा, 21 जून 2023 :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति, दरभंगा द्वारा शहर के दिग्घी तालाब घाट पर “योग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, मेयर अंजुम आरा एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य अर्जुन सहनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिला गंगा समिति, दरभंगा द्वारा नदियों, तालाबों, जल स्रोतों के संरक्षण के उद्देश के साथ नदियों, तालाबों, जल स्रोतों से आम जनमानस का जुड़ाव बढ़ाने हेतु “घाट पर योग” का आयोजन किया गया।
योग प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय एवं शिवानी कुमारी ने ग्रीवा संचालासन, स्कंध पपसंचालासन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, भद्रासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, शशांकआसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, अनुलोम विलोम सहित विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया।
जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन ने सभी सम्मानित नागरिकों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने, कूड़ा-कचड़ा एवं पॉलीथिन प्रवाहित नहीं करने,जलीय-जीवों एवं वृक्षों का संरक्षण करने, घाट पर नियमित योग करने के लिए शपथ दिलाया।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग को जीवन शैली से जोड़कर कई रोगों से निदान पाया जा सकता है। योग सबके लिए है, इससे शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है।
जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे फारूक इमाम ने जल स्रोतों के संरक्षण में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील करते हुए योगाभ्यास में शामिल होने के लिए सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन,अवर योजना पदाधिकारी आशीष झा,नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, नगर स्वछता पदाधिकारी, 08 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स व सूबेदार, विभिन्न विद्यालय के छात्र /छात्राएं, योजना कार्यालय से मनहर मुर्मू , अभय कुमार सिंह, नेहरू युवा केन्द्र दरभंगा के स्वयंसेवक पूजा कुमारी, मुकेश कुमार झा , नंदन कुमार झा , नमामि गंगे के स्पियारहेड सदस्य परवेज आलम, संजीव कुमार, सहित सैकड़ों आम लोग उपस्थित रहे।
Sitesh Choudhary