अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मसूदाबाद रोडवेज बस स्टेण्ड पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अलीगढ़ , आर्ट ऑफ लिविंग एवं उडान सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया । आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका अंजू अग्रवाल ने उपस्थित कर्मचारी एंव अधिकारियों को मसूदाबाद बस स्टेशन प्रांगण में योग कराया , जिसमें उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवर्तक रविशंकरजी द्वारा दी गयी सुदर्शन क्रिया से सभी को परिचित भी कराया । इससे पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन | निगम के प्रधान प्रबन्धक ( प्राविधिक ) श्यामलाल शर्मा , ने अंजू अग्रवाल का पटका पहनाकर स्वागत | किया गया । इसके उपरान्त हमारे सेवा प्रबन्धक विनय कुमार सिंह ने प्रधान प्रबन्धक एवं चीनी प्रसाद , सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अलीगढ़ ने सेवा प्रबन्धक महोदय अलीगढ का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रधान प्रबन्धक ( प्राविधिक ) श्यामलाल शर्मा , ने योगशिविर में आये हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए योग की महत्वता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हमारे रोडवेज के चालक एवं | परिचालक जिन तनाव पूर्ण परिस्थितियों में कार्य करते हैं एवं जितने यात्री एक दिन में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते हैं उन सभी की सेवा करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है , जिसको पूरा करने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । सेवा प्रबन्धक अलीगढ विनय कुमार ने सभी | अधिकारी एवं कर्मचारियों से प्रतिदिन योग करने की अपील की । सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अलीगढ चीनी प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार का योग दिवस ‘ स्वंय और समाज के लिए योग ‘ की थीम पर सम्पूर्ण विश्व में आयोजित किया जा रहा है । योग के माध्यम से हम सभी लोग अपना एवं समाज का विकास कर सकते है । इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी राकेश कुमार , उडान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा , निदेशक राकेश कुमार , गिरीश कुमार शर्मा , गणेश वार्ष्णेय , कार्यालय अधीक्षक बनवारीलाल , प्रवेश कुमार , सौदान सिंह , कार्यालय सहायक देवेन्द्र सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में सभी अधिकारियों द्वारा अंजू अग्रवाल को भगवान श्री राम का चित्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।