
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे व्यापारी वर्ग एवं बच्चों को किया गया जागरूक
खंडवा, 19 दिसंबर 2024पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाणा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सायबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा जिला खंडवा में विभिन्न संस्थानों में स्वयं जाकर तथा जिले की पुलिस टीम भेजकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।दिनांक 19.12.24 को माणिक्य स्मारक वाचनालय खंडवा में पत्रिका ग्रुप द्वारा आयोजित साइबर जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा व्यापारी वर्ग और बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत डिजिटल अरेस्ट, सायबर फ्रॉड और अन्य साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क गठित किया गया है। जिले का साइबर हेल्पलाइन नंबर 70491 38725 है तथा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 है। मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी रखें।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में प्राइवेट जानकारी शेयर ना करें, बहुत सी सिक्योरिटी फीचर के ऑप्शन होते हैं उससे अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को सुरक्षित किया जा सकता है।कार्यक्रम में कमल नागपाल उपाध्यक्ष वस्त्र विक्रेता संघ एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक इस जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक को अपने फोन मे ओपेन न करे अन्यथा आप सायबर फ्रॉड के शिकार हो सकते है। किसी अज्ञात फोन कोल आने पर अपनी पर्सनल डिटेल अथवा ओटीपी शेयर न करे। किसी प्रकार के साइबर संबंधी अपराध होने पर तत्काल टोल फ्री साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर जानकारी नोट कराए। सायबर फ्रॉड के संबंध मे विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान में होने वाले सायबर फ्राड के विभिन्न तरीकों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया।