ताज़ा ख़बरें

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। किरण देव ने कहा कि सरगुजा को हवाई यात्रा सेवा से जोड़ने की मांग एक लम्बे अरसे से की जा रही थी, जिसे प्रदेश की संवेदनशील भाजपा सरकार ने साकार करके दिखाया है। यह छत्तीसगढ़ की एक और ऊँची उड़ान है और अम्बिकापुर समेत सरगुजा संभाग के आधा दर्जन जिलो इस हवाई यात्रा सुविधा से लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत गुरुवार को राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह नई विमान सेवा न केवल इन शहरों के बीच की दूरी कम करेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेगी, साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। किरण देव ने बताया कि ⁠अम्बिकापुर को रायपुर के अतिरिक्त वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली एवं कोलकाता से जोड़ने का प्रयास जारी है। इन सेवाओं के विस्तार से इस क्षेत्र के विकास को और तेज़ी से बढ़ाने में सफलता मिलेगी। इस नई विमान सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए किरण देव ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरपूर्वी क्षेत्र का प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक सम्पदा से सम्पन्न एक महत्वपूर्ण शहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ सबका विकास” परिकल्पना के अंतर्गत राज्य शासन ने अंबिकापुर के विकास में ₹ 79.9 करोड़ व्यय किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने बताया कि ⁠माँ महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर को थ्री सी वी एफ़ आर कैटिगरी में लाइसेंस 15 मार्च 2024 को प्राप्त हो गया था। यह एयरपोर्ट 72 सीटर एटीआर सेवेंटी टू श्रेणी के विमानों के लिए उपयुक्त है। वर्तमान में केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत अंबिकापुर को रायपुर एवं बिलासपुर से जोड़ा जा रहा है। फ़्लाइ बिग चार्टर कंपनी आर सी एस स्कीम के अंतर्गत 19 सीटर विमान ट्विन औटर के द्वारा अंबिकापुर को रायपुर एवं बिलासपुर शहरों से जोड़ेगी। विदित रहे, राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ सरगुजा के भाजपा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!