आमला सामाजिक युवा का एक नया चेहरा नरेंद्र असोले (पटेल)
बैतूल जिले के आमला विधान सभा में विगत कोरोना कल के बाद लगातार सक्रिय गरीबों की सेवा धार्मिक कार्यों के प्रति सर्वाधिक सजक रहने वाले स्वयं के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन दो बार करने के बाद समाज संगठन द्वारा नवरात्रि पर्व के समय लंबी पद चुनरी यात्रा शामिल होना यज्ञशाला में शामिल होने के बाद समाज के मंदिर निर्माण में सहयोग रेणुका धाम के भंडारे वह भोपाली मेला के भंडारे मुख्य प्रतिनिधि सहयोगी बनने के बाद महिला संगठन महिला मोर्चा दुर्गा वाहिनी सहयोग करने के बाद आज पटेल नरेंद्र आसोले स्वयं समाज के युवा संगठन पदों पर रहकर समाज का भी दायित्व निभा रहे हैं वही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गोसेवा जिला अध्यक्ष हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष होने के नाते सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ लगातार लंबी फौज तैयार की है उसके बाद लगातार कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय रहते हैं वहीं शहर वह ग्रामीण वसीयो की समस्याओं में सहयोग करना हिंदू संगठन का परम उद्देश्य बनाया है वहीं राजनीतिक दलों ने सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है जहां विधायक से लेकर सांसद पार्टी के कद्दावर जनप्रतिनिधियों के साथ चाहे बैतूल हो मुलताई हो भैंसदेही हो सारणी हो घोड़ा डोंगरी हो या चिचोली हो सभी संगठन में उन्हें पसंद किया जा रहा है वही वह राजनीति को ना पसंद करते हुए हिंदू संगठन की सेवा का एवं समाज सेवा मुख्य उद्देश्य परम बताया है में मानव के हमेशा सक्रिय रहूंगा मानव सेवा ही माधव सेवा बताई गई है