ताज़ा ख़बरें

गया पुलिस का अपराधकर्मियों के विरुद्ध कड़ी करवाई/अपराधी आत्मसमर्पण को मजबूर।

*गया पुलिस का अपराधकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई: अपराधी आत्मसमर्पण को मजबूर*

*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार वारंट, इश्तिहार और कुर्की के निष्पादन हेतु* *चलाए जा रहे विशेष अभियान* के अंतर्गत आज दिनांक 19.12.2024 को *खिजरसराय थाना कांड संख्या 191/09,* में फरार चल रहे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त *01. अवध यादव 02. राजदेव यादव, दोनो पे0 स्व० प्यारे यादव, सा० रसलपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया* ने कुर्की के क्रम में खिजरसराय थाना के पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। गया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया है। गया पुलिस की इस मुहिम से *अपराधियों में खौफ का माहौल* है। साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में तेजी तथा विधि व्यवस्था और बेहतर हो रही है।

*गया पुलिस है तैयार, अपराधी करें आत्मसमर्पण,*
*नहीं तो होगी कुर्की और होंगे गिरफ्तार।*

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया

त्रिलोक न्यूज ब्यूरो

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!