*रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद जिला आगर मालवा
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दौरा कार्यक्रम संशोधित*
*नहीं जाएंगे डूंगरगांव स्थित गौशाला*
*आगर-मालवा,* 19 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 दिसम्बर, शुक्रवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 20 दिसम्बर को इन्दौर से प्रस्थान कर अपरान्ह 02ः45
बजे हेलीपैड सुसनेर आएंगे तथा सोलर पार्क का लोकार्पण एवं भ्रमण कर मंच प्रोग्राम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह 04ः30 बजे हेलीपैड से इन्दौर के
लिए प्रस्थान करेंगे। व्यस्तता के चलते डोंगरगांव का कार्यक्रम निरस्त किया गया है।