
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय के भैया बहिन एस. जी.एफ.आई. कराते व ताइक्वांडो की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
खण्डवा-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खंडवा विद्यालय के भैया मोहित कनाड़े, बहन हर्षिता मंडलोई एवं माही सांवले कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इंदौर जाएंगे इसी तरह भैया क्रिष मालवे भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए देवास रवाना होंगे यह स्पर्धा एस जी एफ आई के अंतर्गत है जो दिनाँक 20 से 24 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली है जिसमें ये सभी भैया बहन सहभागिता करेंगे इन भैया बहनों को विद्यालय समिति के सचिव श्री रविंद्र जी बंसल व पदाधिकारीगण सहित संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी, प्रधानाचार्य दिलीप जी सपकाले,राधेश्याम जी चौहान, जितेंद्र जी महाजन, खेल शिक्षक नर्मदा प्रसाद चौहान,मयूर प्रजापति सहित विद्यालय परिवार ने इन भैया बहनों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है।